मंगलवार, सितंबर 09, 2014

आता  हूं मैं अपनी सुनाने...

आता  हूं मैं मंदिर में,
निर्मल मन से,  धूप  जलाने, 
ईश्वर मेरी  सुनें, न सुनें,
आता  हूं मैं अपनी सुनाने...

राम-नाम का एक शब्द,
महकाता है मेरी   रुह को,
शोर-गुल से दूर यहां,
आता हूं मैं  मन बहलाने...

कभी खोना, कभी पाना,
होता रहता है जीवन में,
आता हूं कभी नम आंखों से,     
 कभी खुशियों के पल बिताने...

अरज है बस एक मेरी,
बुलाते रहना इस दर पे,
आता रहूं,  पुष्प लेकर,
बस तुम्हारा आशीश पाने...

9 टिप्‍पणियां:

  1. बेहतरीन अभिवयक्ति.....

    जवाब देंहटाएं
  2. उसके दरवाजे तो हमेशा खुले रहता हैं ... सच्चे मन से आने की जरूरत है ...

    जवाब देंहटाएं
  3. अपनी सुना और चलता बन।
    --
    हाँ ...यही तो हो रहा है अब।

    जवाब देंहटाएं
  4. इंसान केवल अपना कष्ट को ही सुनाता है ,उनकी इशारा नहीं समझता !
    रब का इशारा

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बहुत धन्यवाद आप का...

    जवाब देंहटाएं

ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि आप मेरे ब्लौग पर आये, मेरी ये रचना पढ़ी, रचना के बारे में अपनी टिप्पणी अवश्य दर्ज करें...
आपकी मूल्यवान टिप्पणियाँ मुझे उत्साह और सबल प्रदान करती हैं, आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है !