गुरुवार, अगस्त 14, 2014

हमने आज़ादी पाई है...

जीतकर एक लंबी जंग,
हमने आजादी पाई है,
पुत्रों ने धर्म निभाया,
मां की पीड़ा मिटाई है...
साक्षी है सूरज चंदा,
सत्य गंगा कहेगी,
शहीदों  ने अपने खून से,
ये हरियाली लाई है...
लड़े अंत तक, पर हार न मानी,
शीश  मां का कभी,  झुकने न दिया,
खुद मरते हुए, दस और मारे,
सीख गोविंद की सदा  ही,  काम आयी है...
न हस्ति इसकी कभी, मिटने देंगे,
जग अंबर में हिंद, चमकता रहेगा,
हमने इसकी पावन माटी,
सदा मस्तक पे लगाई है...

[स्वतंत्रता दिवस की असंख्य शुभकामनाएं...]

6 टिप्‍पणियां:

  1. अपनी आजादी को हरगिज भुला सकते नहीं की तर्ज पर बहुत सुन्दर देशप्रेम जगाती प्रस्तुति
    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. बढ़िया ...........स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. शीश मां का कभी, झुकने न दिया...की तर्ज पर बहुत सुन्दर देशप्रेम जगाती प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  4. सुंदर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं

ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि आप मेरे ब्लौग पर आये, मेरी ये रचना पढ़ी, रचना के बारे में अपनी टिप्पणी अवश्य दर्ज करें...
आपकी मूल्यवान टिप्पणियाँ मुझे उत्साह और सबल प्रदान करती हैं, आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है !