बुधवार, अप्रैल 02, 2014

अंजान नहीं, हम जान गये



अंजान नहीं, हम जान गये,
हर चेहरे को पहचान गये।
शास्त्रि से देशभक्त आज भी हैं,
वो बेवजह ही बदनाम हो गये...
कहीं क्षेत्रवाद, कहीं वंश वाद,
कोई छाड़ू उठाकर हुआ  आवाद,
झूठे वादों सेसिंहासन पाया,
जीतने पर भगवान हो गये...
फूलों के हार भी  पहनाए,
चर्णों में तुम्हारे मस्तक झुकाए,
जो कहा, वो कुछ भी न किया,
पांच वर्ष भी तमाम हो गये...
वोट मांगने का बदला है  अंदाज,
जान गयी जंता, न मिलेगा ताज,
जनसेवक चाहिये आज हिंद को,
भाषण, नुस्के नाकाम हो गये...

7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर और सटीक अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर सम्प्रेषण सीधा साधा हिन्दुस्तानी सा

    जवाब देंहटाएं
  3. आज के हालात..यही हैें

    जवाब देंहटाएं
  4. जान गयी जंता, न मिलेगा ताज,
    जनसेवक चाहिये आज हिंद को,
    भाषण, नुस्के नाकाम हो गये...
    ..बहुत सही कहा आपने .. समय रहते जनता को चेतना जरुरी हैं ..राजनेताओं को गद्दी प्यारी होती है यह बात जनता जितने जल्दी समझ जाय उसी में देश और सबका हित है ..

    जवाब देंहटाएं

ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि आप मेरे ब्लौग पर आये, मेरी ये रचना पढ़ी, रचना के बारे में अपनी टिप्पणी अवश्य दर्ज करें...
आपकी मूल्यवान टिप्पणियाँ मुझे उत्साह और सबल प्रदान करती हैं, आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है !