थका नहीं
न पथ भूला
ख्वाबों के टूटने का
गम भी नहीं।
साथ भी हैं
कई चलने वाले
जो छोड़ गये
उनसे गिला भी नहीं।
ठहरा हूं जब से
हो गया अकेला
सब चलते रहे
कोई रुका भी नहीं
अगर चलते रहे
तो बहुत मिलेंगे
अगर ठहर गये
रहेगी रुह भी नहीं।
न पथ भूला
ख्वाबों के टूटने का
गम भी नहीं।
साथ भी हैं
कई चलने वाले
जो छोड़ गये
उनसे गिला भी नहीं।
ठहरा हूं जब से
हो गया अकेला
सब चलते रहे
कोई रुका भी नहीं
अगर चलते रहे
तो बहुत मिलेंगे
अगर ठहर गये
रहेगी रुह भी नहीं।
आपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल शुक्रवार (05.02.2016) को "हम एक हैं, एक रहेंगे" (चर्चा अंक-2243)" पर लिंक की गयी है, कृपया पधारें और अपने विचारों से अवगत करायें, वहाँ पर आपका स्वागत है, धन्यबाद।
जवाब देंहटाएंवाह...
जवाब देंहटाएंतन्हाईयाँ है जो चाहती है कि ठहर जाएँ
मगर जिंदगी तो किसी को हमसफ़र बनाने में
और किसी का हमसफ़र हो जाने में है।
वाह...
जवाब देंहटाएंतन्हाईयाँ है जो चाहती है कि ठहर जाएँ
मगर जिंदगी तो किसी को हमसफ़र बनाने में
और किसी का हमसफ़र हो जाने में है।