शुक्रवार, जुलाई 12, 2013

यही तो संसार है...



जो कल थे वो आज नहीं है,
जो आज है कल जाएंगे,
जग में रौनक कम न होगी,
कल कोई और ही आयेंगे।
आना जाना जीवन मृत्यु,
यही तो संसार है...

स्वार्थ से ही  बंधे हैं,
सब रिशते नाते व परिवार,
मोह माया में लिप्त है केवल,
है खुद पर सब को अहंकार,
वैवनस्य, नफरत और घृणा,
यही तो संसार है...

बेहिसाब करता है धन अर्जित,
जैसे साथ ले जाना है,
शड़यंत्र  लड़ाई जघड़ों में,
बिताता जीवन सारा है,
झल लोभ और महत्वाकाक्षाएं,
यही तो संसार है...

चड़ते सूरज को स्लाम,
पत्थर को मारते हैं ठोकर,
सब कुछ यहां नशवर है,
उदास न होना कुछ भी खोकर,
जहां श्री राम सुखी न रह सके,
यही तो संसार है...



11 टिप्‍पणियां:

  1. सुंदर भाव ,शुभकामनाये,


    यहाँ भी पधारे ,


    http://shoryamalik.blogspot.in/2013/07/blog-post_909.html

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खुबसूरत एहसास पिरोये है अपने......

    जवाब देंहटाएं
  3. यथार्थ सन्देश!

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर भावों का सटीक प्रगटीकरण-
    बधाई आदरणीय-

    सत्य सर्वथा सत्य है, शब्द शब्द है सत्य |
    चढ़ते सूरज का सदा, जग में है अधिपत्य-

    जवाब देंहटाएं
  5. यही संसार है...
    बातों में सार है!

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर भावों को शब्द दिए हैं !!

    जवाब देंहटाएं
  7. निसंदेह साधुवाद योग्य लाजवाब अभिव्यक्ति...बहुत बहुत बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  8. प्रिय कुलदीप जी
    सुन्दर भाव रचना के सब नश्वर है इस मर्त्य लोक में कुछ भी साथ जाने वाला नहीं फिर अहं क्यों ....
    हिंदी बनाते समय शब्दों का ध्यान रखें तो आनंद और आये जैसे
    रिश्ते-नाते , बैमनस्य , षड्यंत्र, झगड़ों , छल , चढ़ते
    अभिनंदन आप का भ्रमर का दर्द और दर्पण में पधारने हेतु /ब्लॉग के समर्थन हेतु अपनी राय भी देते रहिये लिखते रहें
    भ्रमर ५

    जवाब देंहटाएं

ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि आप मेरे ब्लौग पर आये, मेरी ये रचना पढ़ी, रचना के बारे में अपनी टिप्पणी अवश्य दर्ज करें...
आपकी मूल्यवान टिप्पणियाँ मुझे उत्साह और सबल प्रदान करती हैं, आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है !