स्वागत व अभिनंदन।

गुरुवार, जून 25, 2015

किसी वृक्ष को काटने से पहले

किसी वृक्ष को
 काटने से पहले
एक पल के लिये ही सही
अवश्य सोचना.

इस वृक्ष पर
घर है पंछियों का
जो उजड़ जाएगा।

एक के बाद एक
आते हैं थककर पथिक
पाते हैं शीतलता
अब कहां बैठेंगे?

तेज धूप में तुमने भी
थक कर कभी
इस की छाया में
वक्त तो बिताया होगा।


आज ये वृक्ष
 बेबस खड़ा है
देखकर कुलाहड़ी में
अपना अंश

हो सकता है
तुम्हारे  अच्छे वक्त के बाद
ये वृक्ष ही
तुम्हारे काम आये।

5 टिप्‍पणियां:

  1. बृक्ष हैं तो जीवनदायनी ऑक्सीज़न हैं हमारे पास वरना कैसे जियेगा इंसान। .
    बहुत सुन्दर चिंतनशील रचना

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद...
      बहुत दिनों बाद अपने ब्लौग पक कुछ लिखने का प्रयास किया....

      हटाएं
  2. आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं

ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि आप मेरे ब्लौग पर आये, मेरी ये रचना पढ़ी, रचना के बारे में अपनी टिप्पणी अवश्य दर्ज करें...
आपकी मूल्यवान टिप्पणियाँ मुझे उत्साह और सबल प्रदान करती हैं, आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है !