कुत्ते को बिस्तर से
गोदी में उठाया,
भोजन दिया, , फिर
नहलाया,
फिर तैयारी के साथ,
घुमने चले,
कुत्ते को भी गाड़ी
में बिठाया।
फिर कुत्ते को एक
केला दिया,
छिलका सड़क पर
गिराया।
केले का छिलका
देखकर,
भूखा बालक दौड़के
आया,
भूख मिटाई खाकर
छिलका,
वक्त देखो ये कैसा
आया...