[आप सब को नूतन वर्ष 2014 की हार्दिक शुभकामनाएं...]
सूरज सा चमके अपना भारत,
भ्रष्टाचार मुक्त हो अपना भारत,
खोई पहचान वापिस आये,
आने वाले नव वर्ष में....
भरे रहे अन्न के भंडार,
भूखा न रहे कोई परिवार,
काला धन न हो कहीं भी,
आने वाले नव वर्ष में....
खिलखिलाए सब का बचपन,
न बोझ उठाए कोई सुमन,
स्कूल जाएं सब, शिक्षा पाएं,
आने वाले नव वर्ष में....
सब को मिले अपने अधिकार,
सब अपनाएं सदाचार,
सब में आपसी प्रेम हो,
आने वाले नव वर्ष में....
न भेद हो, ऊंच-नीच का,
न शोर हो, जाती, धर्म, क्षेत्र का,
अमन हो केवल चारों ओर,
आने वाले नव वर्ष में....
सब में हो देश-भक्ति,
दे भवानी मां सब को शक्ति,
लोकतंत्र हो, सुशासन हो,
आने वाले नव वर्ष में....