स्वागत व अभिनंदन।

मंगलवार, दिसंबर 31, 2013

आने वाले नव वर्ष में....



[आप सब को नूतन वर्ष 2014 की हार्दिक शुभकामनाएं...]
सूरज सा  चमके अपना भारत,
भ्रष्टाचार मुक्त हो अपना भारत,
खोई पहचान वापिस आये,
आने वाले नव वर्ष में....

भरे रहे अन्न  के भंडार,
भूखा न रहे कोई परिवार,
काला धन न हो कहीं भी,
आने वाले नव वर्ष में....

खिलखिलाए सब का बचपन,
न बोझ उठाए कोई  सुमन,
स्कूल जाएं सब, शिक्षा पाएं,
आने वाले नव वर्ष में....

सब को मिले अपने अधिकार,
सब अपनाएं सदाचार,
सब में आपसी प्रेम हो,
आने वाले नव वर्ष में....

न भेद हो, ऊंच-नीच का,
न शोर हो, जाती, धर्म, क्षेत्र का,
अमन हो केवल  चारों ओर,
आने वाले नव वर्ष में....

सब में हो देश-भक्ति,
दे भवानी मां  सब को शक्ति,
लोकतंत्र हो, सुशासन हो,
आने वाले नव वर्ष में....

6 टिप्‍पणियां:

  1. आमीन ...
    २०१४ सब के लिए नई खुशियाँ और नई सौगात ले के आए ...

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस प्रस्तुति को आज की बुलेटिन अलविदा 2013 और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    जवाब देंहटाएं
  3. काश ! ऐसा ओ जाय ......केजरीवाल ने आगाज कर दिया .....दूसरी पार्टी उसको फलो करे ...सुन्दर कविता !
    नया वर्ष २०१४ मंगलमय हो |सुख ,शांति ,स्वास्थ्यकर हो |कल्याणकारी हो |
    नई पोस्ट नया वर्ष !
    नई पोस्ट मिशन मून

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहतरीन अभिवयक्ति.....

    जवाब देंहटाएं

ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि आप मेरे ब्लौग पर आये, मेरी ये रचना पढ़ी, रचना के बारे में अपनी टिप्पणी अवश्य दर्ज करें...
आपकी मूल्यवान टिप्पणियाँ मुझे उत्साह और सबल प्रदान करती हैं, आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है !