स्वागत व अभिनंदन।

रविवार, अगस्त 04, 2013

चलो कोई बात नहीं...



हम दोनों थे सुंदर चमन था, खिले हुए थे प्यारे फूल,
जलाया उसे खुद तुमने, चलो कोई बात नहीं।...

तुम न रोए,  रोए बाकि सब, देख झुलसाए फूलों को,
रोया मैं भी, क्या करता, चलो कोई बात नहीं।...

सूरज ने भी,   चांद ने भी,  तारों ने भी दिया सब को प्रकाश,
मैं दीपक जलाकर भी अंधेरे में रहा, चलो कोई बात नहीं।...

आया सावन, सावन ने, दी बिना मांगे सब को खुशियां,
मैं मंदिर से भी खाली लौटा, चलो कोई बात नहीं।...

4 टिप्‍पणियां:

  1. आया सावन, सावन ने, दी बिना मांगे सब को खुशियां,
    मैं मंदिर से भी खाली लौटा, चलो कोई बात नहीं।...

    ये अपनी अपनीं किस्मत की बातें हैं ... किसी को जीवन तो किसी को कुछ नहीं .... भाव मय ...

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह-
    कुछ बात तो है-
    सादर-

    जवाब देंहटाएं

ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि आप मेरे ब्लौग पर आये, मेरी ये रचना पढ़ी, रचना के बारे में अपनी टिप्पणी अवश्य दर्ज करें...
आपकी मूल्यवान टिप्पणियाँ मुझे उत्साह और सबल प्रदान करती हैं, आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है !