स्वागत व अभिनंदन।

गुरुवार, अक्टूबर 04, 2012

जीवन की धारा



न रह गयी  है  रिशतों में पावनता, लहू तो  वन गया है पानी,

न रह गयी कोई मर्यादाएं,   परमप्रायें बन गयी है कहानी।

टूट गये दिलों के बन्धन, न आपसी भाईचारा है,

पैसे का जनून है सब को, बदली जीवन की धारा है।


बचपन बीत जाता है, चन्द किताबे पढ़ने में,

कट जाती  है जवानी, धन अर्जन करने में,

बुढ़ापे में आकर जग, ढूंढ़ता कोई सहारा है,

 पैसे का जनून है सब को, बदली जीवन की धारा है।


बन्द कमरे में बैठा जन, मशीनों का दास है,

प्रकृति प्रेम से वंचित, गुमसुम और उदास है।

लबों पर कृत्रिम हंसी, काँति हीन सितारा है।

पैसे का जनून है सब को, बदली जीवन की धारा है।


अशांत मन  अतृप्त  आंखे, महत्वाकांक्षी  इनसान है,

पथभ्रष्ट हो गया है, न मंजिल का ज्ञान है।

लड़ाई  और षड़यंत्रों  में, जाता  जीवन सारा है,

पैसे का जनून है सब को, बदली जीवन की धारा है।

9 टिप्‍पणियां:

  1. यथार्थ का आईना दिखती पोस्ट .समय मिले आपको तो कभी आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है http://aapki-pasand.blogspot.co.uk/

    जवाब देंहटाएं
  2. गाफिल जी अति व्यस्त हैं, हमको गए बताय ।

    उत्तम रचना देख के, चर्चा मंच ले आय ।

    जवाब देंहटाएं
  3. भौतिक सुख के वास्ते,लगी हुई है होड़
    नाता धन से जोड़ते , रिश्ते नाते तोड़
    रिश्ते नाते तोड़ ,मोड़ते मुख अपनों से
    मिला किसे सुखधाम,तिलस्मी इन सपनों से
    निर्मल निश्छल नेह, बिना सुख नहीं अलौकिक
    लगी हुई है होड़,कमाने को सुख भौतिक ||

    सुंदर भाव, सार्थक रचना......

    जवाब देंहटाएं
  4. यथार्थ को कहती सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं

  5. न रह गयी है रिशतों में पावनता, लहू तो वन गया है पानी,.........रिश्तों ........

    न रह गयी कोई मर्यादाएं, परमप्रायें बन गयी है कहानी।................परम्पराएं बन गईं हैं ,कहानी


    अशांत मन अतृप्त आंखे, महत्वाकांक्षी इनसान है,........इंसान है .........

    पथभ्रष्ट हो गया है, न मंजिल का ज्ञान है।

    हमारे वक्त से सीधे संवाद करती है यह रचना ,दो टूक प्रेक्षण आज के निस्संग मशीनी साईबोर्ग का ,चुकती संवेदनाओं का रोबोटीय इंतजाम का .राष्ट्रीय फलक भी तो इससे
    जुदा नहीं .बहुत बढ़िया रचना .समीक्षा स्पैम बोक्स खा जाएगा स्साला कांग्रेसी है .सर्वभक्षी है .

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बढ़िया रचना |

    नई पोस्ट:- ओ कलम !!

    जवाब देंहटाएं
  7. यथार्थ परक बेहद भाव पूर्ण अभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  8. पैसे का जनून है सब को, बदली जीवन की धारा है।
    सत्य है

    जवाब देंहटाएं

ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि आप मेरे ब्लौग पर आये, मेरी ये रचना पढ़ी, रचना के बारे में अपनी टिप्पणी अवश्य दर्ज करें...
आपकी मूल्यवान टिप्पणियाँ मुझे उत्साह और सबल प्रदान करती हैं, आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है !