स्वागत व अभिनंदन।

शुक्रवार, अप्रैल 12, 2013

आया है अपना नव वर्ष।




आज उमंग तरंग है मन में,
आज खुशियां भरी है  तन में,
कह रहा है  कण कण आज,
आया है अपना नव वर्ष।

झूम रही है प्रकृति सारी,
लग रही है धरा स्वर्ग से प्यारी,
घर घर में पूजन हो रहा है,
आया है अपना नव वर्ष।

भर गए हैं  अन्न के भंडार,
हर तरफ है केवल बहार,
पतझड़ को कह के अलविदा,
आया है अपना नव वर्ष।

सजे  हैं मां के प्यारे दरवार,
जगदंबा की है कृपा अपार,
हो रही है सब पर कृपा की वर्षा,
आया है अपना नव वर्ष।


सब मिलकर नव वर्ष मनाना,
दिखावे के न इसे वस्त्र पहनाना,
ये वेदों का संदेश है लाया,
आया है अपना नव वर्ष।


नवसंवत 2070 की आप सब को हार्दिक शुभकामनाएं।

7 टिप्‍पणियां:

  1. नव-वर्ष मंगल मय हो सपरिवार आपको शुभ कामनाएं..!!

    जवाब देंहटाएं
  2. नव-वर्ष मंगल मय हो सपरिवार आपको शुभ कामनाएं..!!

    जवाब देंहटाएं
  3. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ...

    जवाब देंहटाएं
  4. नवसंवत्सर की बहुत बहुत शुभकामनायें!
    Please visit-
    http://voice-brijesh.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  5. नव-वर्ष पर प्रेरक रचना

    जवाब देंहटाएं

  6. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ...
    पधारें "आँसुओं के मोती"

    जवाब देंहटाएं

ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि आप मेरे ब्लौग पर आये, मेरी ये रचना पढ़ी, रचना के बारे में अपनी टिप्पणी अवश्य दर्ज करें...
आपकी मूल्यवान टिप्पणियाँ मुझे उत्साह और सबल प्रदान करती हैं, आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है !