स्वागत व अभिनंदन।

रविवार, नवंबर 11, 2012

दिवाली


अमन के रथ पर आयी दिवाली, चारों ओर है खुशहाली।

भूल जाओ अब सारे दुःख, लाई है दिवाली ढेरों सुख।

 सब अधरों पर मुस्कान पाओ, घर में दीपक तभी जलाओ।


जिस गेह में हो अन्धेरा, उस घर में कर दो सवेरा।

आज की रात कोई रोए, भूखे पेट कोई सोए।

रोते हुए बच्चों को हंसाओ, घर में दीपक तभी जलाओ।


अमावस्य की ये काली निशा, दीपों से जगमगाए हर दिशा।

दीपक तो हर घर में जलाए, पर कोई पतंगा मरने पाये।

पहले किसी का घर सजाओ, घर में दीपक तभी जलाओ।


कहता है दिवाली का त्योहार, आपस में सभी करो प्यार।

मज़हब की सभी दिवारे तोड़ो, मानवता से नाता जोड़ो।

दुशमनों को गले लगाओ, घर में दीपक तभी जलाओ।

5 टिप्‍पणियां:

  1. मन के सुन्दर दीप जलाओ******प्रेम रस मे भीग भीग जाओ******हर चेहरे पर नूर खिलाओ******किसी की मासूमियत बचाओ******प्रेम की इक अलख जगाओ******बस यूँ सब दीवाली मनाओ

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बहुत बधाई ।

    शुभकामनाये पर्व-मालिका की ।

    जय गणेश देवा

    जय श्री लक्ष्मी ।।

    जय माँ सरस्वती ।।
    जय श्री राम -

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही बढ़िया

    दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ!


    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहद सुन्दर भाव पूर्ण अभिव्यक्ति
    दीपमालिका पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं

  5. बेहतरीन रचना
    बहुत देर से पहुँच पाया ..... सहपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं

ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि आप मेरे ब्लौग पर आये, मेरी ये रचना पढ़ी, रचना के बारे में अपनी टिप्पणी अवश्य दर्ज करें...
आपकी मूल्यवान टिप्पणियाँ मुझे उत्साह और सबल प्रदान करती हैं, आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है !