स्वागत व अभिनंदन।

मंगलवार, अगस्त 14, 2012

chetavni चेतावनी


अमन चहाता  है भारत, नहीं चहाता  है  लड़ाई,

 प्रगति करो, जंग नहीं, जंग से होती है तबाही,

देख लिया  कयी बार लड़कर, क्या मिला हार कर,

देख ली होगी भारत की शक्ति, मंथन और विचार कर।

संबल जा अभी भी पाकिस्तान वरना फिर पछतायेगा,

शंकर खोलेगा तीसरा नेत्र, फिर प्रलय मचायेगा।

भाड़े के सैनिक लेकर, युद्ध नहीं किये जाते,

शस्त्रों की फीख माँगकर, रण नहीं है जीते जाते।

 क्या सोजते हो हम डर जाएंगे, तुम्हारे परमाणु हथियारों से,

काशमीर नहीं मिलेगा तुम्हे, धर्म जेहाद के नारों से।

देखा अगर तिरंगे की ओर, नाम तक मिट जायेगा,

शंकर खोलेगा तीसरा नेत्र, फिर प्रलय मचायेगा।

मासूमों का रक्त बहाकर, कौनसी जन्नत पाओगे,

लगाईहै जो तुमने आग, खुद इस में जल जाओगे।

लड़ना है तो सामने आओ, छद्म युद्ध क्यों करते हो,

हमारे वीर जवानों की, गोलियों से क्यों डरते हो।

आग से खेलोगे तो, सब कुछ ही जल जायेगा,

शंकर खोलेगा तीसरा नेत्र, फिर प्रलय मचायेगा।

भारत माँ का हर वीर, क्षीर माँ का पीता है,

वो देश के लिये मरता है, देश कि खातिर जीता है।

मौत को जिन्होंने मात दी, लल्कार न एसे जवानों को,

बना देंगे चन्द पलों में, शमशान तुम्हारे मकानों को।

जिस के आगे नतमस्तक है तू, वो भी न तुझे बचा  पायेगा।

शंकर खोलेगा तीसरा नेत्र, फिर प्रलय मचायेगा।


1 टिप्पणी:

ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि आप मेरे ब्लौग पर आये, मेरी ये रचना पढ़ी, रचना के बारे में अपनी टिप्पणी अवश्य दर्ज करें...
आपकी मूल्यवान टिप्पणियाँ मुझे उत्साह और सबल प्रदान करती हैं, आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है !